अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव पर भारत ने कहा, कम शांति के पक्ष में

विदेश मंत्रालय की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अपने सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की अमेरिकी हवाई हमले में मारे जाने के बाद ईरान ने इराक में अमेरिका के सैन्य ठिकानों को मिसाइल से निशाना बनाया था। ईरान के राजदूत ने कहा था कि तनाव कम करने के भारत के किसी प्रयास का वे स्वागत करेंगे।



नयी दिल्ली। ईरानी सैन्य कमांडर की हवाई हवाई हमले में मारे जाने के बाद अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाब के बीच भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह चाहेगा कि जितना जल्दी संभव हो खाड़ी क्षेत्र में तनाव कम हो और इस संबंध में वह खाड़ी क्षेत्र की महत्वपूर्ण शक्तियों के सम्पर्क में है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत खाड़ी क्षेत्र में स्थिति पर बहुत करीबी नजर रखे हुए हैं।’’


भारत के विदेश मंत्रालय की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अपने सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की अमेरिकी हवाई हमले में मारे जाने के बाद ईरान ने इराक में अमेरिका के सैन्य ठिकानों को मिसाइल से निशाना बनाया था। भारत में ईरान के राजदूत ने कहा था कि तनाव कम करने के भारत के किसी प्रयास का वे स्वागत करेंगे। अमेरिका-ईरान तनाव पर पूछे जाने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भारत चाहेगा कि जितना जल्दी संभव हो खाड़ी क्षेत्र में तनाव कम हो; हम महत्वपूर्ण शक्तियों के सम्पर्क में हैं।’’ 


Popular posts
टैक्टपेयर्स को मिली बड़ी राहत, अब 30 जून तक भर सकेंगे ITR रिटर्न
Image
रामगंज में कोरोना को हराने के लिए महामारी विशेषज्ञों की सलाह पर विभाग ने बनाई खास रणनीति, पूरे क्षेत्र को क्लस्टर्स में बांटकर की जाएगी सघन सैंपलिंग: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
निर्माण कार्यो में गुणवत्ता की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित, दो दिन में देगी रिपोर्ट
एनयूजे की मीडिया जगत के लिए आर्थिक पैकेज की मांग
रामगंज व परकोटा परिक्षेत्र में एक ही दिन में लिए 576 सैम्पल नोडल अधिकारी के निर्देष पर रामगंज में सैम्पलिंग कार्य तेज