दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मैंने केजरीवाल जी से बस इतना सा सवाल किया कि हर दिल्लीवाले को उनकी सरकार द्वारा क्या-क्या फायदा पहुंचाया गया है। उन्होंने दावा किया कि इस सवाल का जवाब देने में 24 घंटे लगा दिए, और सवालों के जवाब देने की बजाए इधर उधर की बात करने लगे।
नयी दिल्ली। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने संशोधित नागरिकता कानून और जेएनयू प्रकरण को लेकर बाइक रैली को बृहस्पतिवार को हरी झंडी दिखाने के बाद आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के पास सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताने को कुछ नहीं है, इसलिये नागरिकता कानून जैसे मुद्दों पर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। तिवारी ने संवाददाताओं से बातचीत में स्पष्ट किया कि आज की बाइक रैली युवाओं ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और जेएनयू जैसे प्रकरण पर जागरूकता फैलाने के लिये निकाली गई।