UP सरकार ने किये 14 IPS अधिकारियों के तबादले, संतोष मिश्रा बने रामपुर के SP

एसएसपी इटावा संतोष कुमार मिश्रा एसपी रामपुर तो एसपी रामपुर अजयपाल शर्मा को एसपी पीटीएस उन्नाव बनाया गया है। एसपी बाराबंकी आकाश तोमर को एसएसपी इटावा और एसपी गाजीपुर अरविन्द चतुर्वेदी को एसपी बाराबंकी बनाया गया है।



लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरूवार को पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल करते हुए 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये। गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पीटीएस उन्नाव शिवहरि मीणा को पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर बनाया गया है जबकि पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर हिमांशु कुमार को सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा नियुक्त किया गया है।




एसएसपी इटावा संतोष कुमार मिश्रा एसपी रामपुर तो एसपी रामपुर अजयपाल शर्मा को एसपी पीटीएस उन्नाव बनाया गया है। एसपी बाराबंकी आकाश तोमर को एसएसपी इटावा और एसपी गाजीपुर अरविन्द चतुर्वेदी को एसपी बाराबंकी बनाया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि एसपी झांसी ओम प्रकाश सिंह को एसपी गाजीपुर, सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद मुनिराज को एसएसपी झांसी, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर गौरव भंसवाल को एसपी हाथरस और एसपी हाथरस सिद्धार्थ शंकर मीणा को एसपी बांदा नियुक्त किया गया है।

 

एसपी बांदा गणेश प्रसाद साहा अब एसपी मानवाधिकार लखनऊ होंगे जबकि एसएसपी एटीएस लखनऊ राजीव नारायण मिश्रा सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद बनाये गये हैं। एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी को एसएसपी गाजियाबाद और एसएसपी गाजियाबाद सुधीर कुमार सिंह को सेनानायक 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा बनाया गया है।



Popular posts
टैक्टपेयर्स को मिली बड़ी राहत, अब 30 जून तक भर सकेंगे ITR रिटर्न
Image
रामगंज में कोरोना को हराने के लिए महामारी विशेषज्ञों की सलाह पर विभाग ने बनाई खास रणनीति, पूरे क्षेत्र को क्लस्टर्स में बांटकर की जाएगी सघन सैंपलिंग: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
निर्माण कार्यो में गुणवत्ता की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित, दो दिन में देगी रिपोर्ट
एनयूजे की मीडिया जगत के लिए आर्थिक पैकेज की मांग
रामगंज व परकोटा परिक्षेत्र में एक ही दिन में लिए 576 सैम्पल नोडल अधिकारी के निर्देष पर रामगंज में सैम्पलिंग कार्य तेज